GANDHI EXPRESS NEWS RAJSTHANराजस्थान सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को कोरोना अभियान से संबंधित ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की वजह से मौत होने पर आश्रित/परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. ये जानकारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर दी है.
https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1248601880118190082?s=19
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख रुपये का बीमा करने की घोषणा की है, इसका दायरा बढ़ाते हुए राजस्थान सरकार ने उक्त स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा अन्य सभी राज्य कर्मचारियों को सहायता राशि देने की घोषणा की है.
बता दें कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप भारत (India) समेत पूरी दुनिया में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 6 हजार से ज्यादा हो गई है और अबतक 199 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आने के साथ कुल मामलों की संख्या 489 हो गई है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16 लाख से अधिक हो चुकी है और इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 95 हजार को पार गया है.