शातिरों ने मासूम वृद्ध को अपना शिकार बनाया
क्लॉकटावर थाना क्षेत्र में रविवार शाम तीन ठगों ने एक वृद्धा को ठगी का शिकार बनाकर करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवर लूट लिए बलदेव नगर पंचशील निवासी वृद्धा गंगा देवी सोनी नए बाजार अपने दूसरे मकान से निकली थी इसी दौरान तीन ठगो ने उन्हें अपने जाल में फंसा कर पानी पिलाया और टीकमगढ़ , में लाकर उसके जेवर उतरवा लिए तीनों ठग मौके से फरार हो गए ठगो के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में सामने आ गए हैं वारदात की सूचना मिलते ही केसर गंज चौकी प्रभारी बलदेव सिंह चौधरी मौके पर पहुंच गए थे पुलिस तीनों की गहनता से तलाश कर रही है