केंद्रीय कारागृह में बंदी के पास से मोबाइल बरामद, जेल में कैसे पहुंच जाती हैं मोबाइल सहित अन्य सुविधाएं??

  • केंद्रीय कारागृह में बंदी अकरम के पास मिला मोबाइल

  • जांच के दौरान जेल परियों ने बंदी जेब से बरामद किया मोबाइल

  •  जेल प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में कराया बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज


  • पुलिस प्रोटेक्शन वारंट लेकर कैदी को करेगी न्यायालय में पेश

  • जेल में कैसे पहुंचा मोबाइल फोन????

  •  जेल में वार्ड नंबर 1 के बैरिक नंबर 2 में था बंदी अकरम

  • पूर्व में भी जेल में भ्रष्टाचार ब्यूरो बड़ी कार्यवाही कर चुका है

  • https://youtu.be/zMcZTTK8ZVQ जेल में कैसे पहुंच जाती है बंदियों के पास मोबाइल सहित अन्य सुविधाएं???


https://youtu.be/zMcZTTK8ZVQ


केंद्रीय कारागृह अजमेर मैं पूर्व में भ्रष्टाचार ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई होने के बावजूद अब भी जेल में बंदीयो के पास मोबाइल फोन बरामद हो रहे हैं ..जिससे पता चलता है कि जेल प्रशासन किस तरह से सचेत है और किस तरह से जेल में भ्रष्टाचार पनप रहा है? अगर जेल प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है तो बंदी के पास कैसे मोबाइल फोन अन्य सुविधाएं जेल में पहुंच जाती है...।


 रविवार देर रात्रि को जेल पहरियो ने एक बंदी के पास से मोबाइल फोन सिम कार्ड बरामद किया है मामले में सोमवार को सिविल लाइंस थाने में जेल प्रशासन ने  बंदी अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस जल्दी मोबाइल नंबर की जांच कर उसे ट्रेस कराने के बाद मामले में अग्रिम कार्यवाही करेगी


 


https://youtu.be/zMcZTTK8ZVQ